देवघर से बेंगलुरू के बीच आज से सीधी विमान सेवा शुरू हो गयी। देवघर हवाई अड्डे पर वाटर कैनन से 169 यात्रियों को लेकर बेंगलुरू से देवघर आए विमान का स्वागत किया गया। वहीं, देवघर से बेंगलुरू जाने वाले विमान में 176 यात्री सवार हुए। विमान कंपनी ने सभी यात्रियों का गुलाब फूल और लस्सी देकर स्वागत किया। हवाई अड्डे के निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि देवघर से बेंगलुरू जाने में ढ़ाई घंटे का समय लगेगा। यह विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी।
Site Admin | जून 1, 2024 8:09 अपराह्न
देवघर से बेंगलुरू के बीच आज से सीधी विमान सेवा शुरू
