देवघर में होने वाले राजकीय श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान जवाबदेही और सेवाभाव से कार्य करने की आवश्यकता होती है। अधिकारी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास करें, ताकि वे बाबा नगरी से सुखद अनुभूति लेकर जाएं। बैठक में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम एप विकसित करने का निर्देश दिया।
Site Admin | जून 27, 2024 4:28 अपराह्न
देवघर में होने वाले राजकीय श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर उपायुक्त विशाल सागर ने की समीक्षा बैठक
