देवघर में वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में सक्रिय यक्ष्मा रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर- घर जाकर संभावित टीबी मरीजों की खोज लक्षण के अनुसार कर रही है। इसके साथ ही संभावित रोगियों की टीबी की जांच की जा रही है। जिले में संचालित एसीएफ अभियान की जांच को लेकर स्टेट की दो सदस्यीय टीम देवघर पहुंची है।
कल टीम के सदस्यों ने मोहनपुर और सारवां सीएचसी के तहत आनेवाले स्वास्थ्य केंद्र में अभियान की जांच की।