देवघर में महाशिवरात्रि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अगुवाई में प्रशासनिक व तकनीकी टीम ने निर्धारित रुटलाइन का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने टावर चौक के समीप दो दुकानदारों और शीतला मंदिर के समीप के एक दुकानदार को 48 घंटे के अंदर जर्जर मकान व भवन को खाली करने का निर्देश दिया।
टीम में शामिल सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि पब्लिक सेफ्टी काे देखते हुए जर्जर दुकानों को चिह्नित किया जा रहा है।