देवघर के शिवगंगा तट से सटे एक पुराना तीन मंजिला मकान का उपरी दो तल आज सुबह तेज आवाज के साथ गिर गया। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। देवघर जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने बताया कि एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर दो बच्चों और एक महिला को निकाल कर अस्पताल भेजा जा चुका है। अन्य लोगों को मलबे से बाहर निकालने का कार्य जारी है।
Site Admin | जुलाई 7, 2024 7:14 अपराह्न
देवघर में गिरी छत,, 2 की मौत और कई घायल
