मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2024 7:57 अपराह्न

printer

देवघर मतदान केंद्र का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज भौतिक निरीक्षण किया

देवघर के स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास संस्थान और देवघर स्थित मतदान केंद्र का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज भौतिक निरीक्षण किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होने देवघर के संत कोलम्बस स्कूल और बिलासी टाउन स्थित मतदान केंद्र पर बीएलओ से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप आवंटन के अद्यतन स्थित की जानकारी ली। देवघर के मतदान केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सातवें चरण में एक जून को देवघर में मतदान होना है और बुथ स्तर पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि मतदाताओं के साथ साथ मतदान कार्य में लगे सभी कर्मियों की सुरक्षा सभी संबंधित जिला प्रशासन का दायित्व है।