राजस्व संग्रहण को लेकर देवघर प्रमंडल में विभागीय अभियंताओं, विद्युत कर्मियों व संवेदकों के साथ कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने बैठक की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंच कर बिलिंग की समस्या दूर की जाए और औद्योगिक तथा वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की भी समय पर बिलिंग की जाए। उन्होंने बकायेदारों के खिलाफ अभियान तेज करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि देवघर विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में 10 हजार के बकाया वाले 1100 और 25 हजार रुपये के बकाया वाले 5300 से ज्यादा बकायेदार है।
Site Admin | मई 28, 2024 7:11 अपराह्न
देवघर प्रमंडल में विभागीय अभियंताओं, विद्युत कर्मियों व संवेदकों के साथ कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद ने बैठक की
