देवघर जिले में पुस्तक मेला 2025 की तैयारियां जोर शोर से जारी है। मेला के प्रधान संरक्षक और सांसद डा. निशिकांत दुबे ने पुस्तक क्रय के लिए सांसद निधि से 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
देवघर पुस्तक मेला के संयोजक डॉ. सुभाष चन्द्र राय ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 21 जनवरी को सर्वभाषा कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। इसमें असम, नेपाल, बंगाल, उड़ीसा, बिहार और झारखंड से विविध भाषाओं के कवि भाग लेंगे।