देवघर जिले में आयोजित किसान मेले में जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने जैविक खाद और खेती को व्यापार में बदलने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को कोल्ड स्टोरेज के लिए अनुदान और सोलर बेस सिंचाई सुविधा राज्य सरकार देगी।
मौके पर मंत्री ने 18 करोड़ 51 लाख रुपये का चेक, पंपसेट और कृषि यंत्र वितरित किया। इसके साथ ही मेले में 120 किसानों को पुरस्कृत किया गया और कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।