दिसम्बर 30, 2024 9:36 अपराह्न

printer

देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी कर 20 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी कर 20 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करते थे। इन सबकी गिरफ्तारी मोहनपुर, देवीपुर, मधुपुर और पथरोल थाना क्षेत्र से की गयी है। इनके पास से कई मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गये हैं।