अक्टूबर 4, 2024 7:50 अपराह्न

printer

देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र से पुलिस को 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली

देवघर जिले के करौं थाना क्षेत्र से पुलिस को 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ये सभी फर्जी बैंक पदाधिकारी, कस्टमर केयर प्रतिनिधि, क्रेडिट कार्ड पदाधिकारी बनकर आमलोगों के साथ ठगी करते थे।

 

इनके पास से 20 मोबाइव फोन, 20 सिम कार्ड समेत कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयी हैं।