देवघर के बाबा धाम मंदिर में आज गंगा दशहरा के अवसर पर सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग कतारबद्ध तरीके से बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण करते हुए दिख रहे हैं। मंदिर के मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन को लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कतार में होकर जलार्पण करने में कोई परेशानी नहीं हो।
मान्यता है कि आज के दिन ही मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था, जिसके बाद से गंगा दशहरा मनाया जाता है। इधर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।