मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2024 4:21 अपराह्न

printer

देवघर उपायुक्त सह अध्यक्ष विशाल सागर की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी इकाई देवघर के सत्र 2021-24 की आमसभा का आयोजन शिल्पग्राम स्थित सभागार में आयोजित

देवघर उपायुक्त सह अध्यक्ष विशाल सागर की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी इकाई देवघर के सत्र 2021-24 की आमसभा का आयोजन शिल्पग्राम स्थित सभागार में आयोजित हुआ। इसमें पिछले 03 वर्षां का प्रतिवेदन और आय-व्यय पेश किये गये। उपायुक्त ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी जरूरतमंद और कमजोर लोगों की सेवा के लिए है, जिसका उद्देश्य दूसरों के कल्याण के लिए कार्य करना है। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों से रक्तदान,पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया।