दिल्ली विश्वविद्यालय-डीयू के उत्तरी परिसर में आज प्रथम ‘समर्पण समारोह’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि डीयू के इतिहास में दानियों के ‘समर्पण समारोह’ का आयोजन पहली बार हुआ है, जो बीज के रूप में है। उन्होंने कहा कि यह बीज भविष्य में वट वृक्ष बनकर लोगों को लाभ पहुंचायेगा। इस अवसर पर श्री प्रधान ने डीयू फ़ाउंडेशन की ‘सशक्त बेटी’ और ‘ई-दृष्टि’ नामक दो परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। इन परियोजनाओँ के तहत श्री प्रधान द्वारा विश्वविद्यालय की छात्राओं और दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को लगभग 600 लैपटॉप और टैबलेट का वितरण भी किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय को पूर्णतः समर्पित एक एम्बुलेंस का अनावरण एवं ‘कमेमोरेटिव वॉल्यूम ऑफ़ डोनर्स क्रॉनिकल, 2024’ का विमोचन भी किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने का साधन शिक्षा है। इस दौरान उन्होंने डीयू फ़ाउंडेशन में दान देने वाले सभी दानियों का धन्यवाद भी किया। इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी समेत विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों को अध्यक्ष उपस्थित रहे।