दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप नई दिल्ली में आज से शुरू हो गया है। उद्घाटन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व विदेश राज्य मंत्री तथा आयोजन समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी मौजूद रहीं।
पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें – भारत, श्रीलंका, अमरीका, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भाग ले रही हैं।
भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में, यह प्रतियोगिता 11 से 23 नवंबर तक चलेगी, जिसका फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।