दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में आज दृष्टिबाधित छात्रों के समावेशन और सशक्तिकरण की दिशा में समावेश नामक परियोजना का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के तहत कॉलेज परिसर में आईवे हेल्पडेस्क की स्थापना की गई।
इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव, राजेश अग्रवाल ने कहा कि मंत्रालय प्रारंभिक कक्षाओं के लिए ब्रेल पुस्तकों और कॉलेज के छात्रों की सुविधा के लिए ब्रेल रेडी फॉर्मेट पुस्तकों को बढ़ावा देगा। उन्होंने छात्रों से दृष्टिबाधित छात्रों के लिए प्रौद्योगिकी और डिजिटल संसाधनों का उपयोग करने का भी आग्रह किया।