मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 21, 2024 1:45 अपराह्न

printer

दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्‍मेलन से अलग अपने समकक्षों से पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे भारत-कैरीकॉम शिखर सम्‍मेलन से अलग डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्‍ट स्‍केरिट से कल रात मुलाकात की। श्री मोदी ने डोमिनिका के सर्वोच्‍च सम्‍मान से सम्‍मानित किए जाने पर उनका धन्‍यवाद किया। दोनों नेताओं ने जलवायु, स्‍वास्‍थ्‍य क्षमता निर्माण और लोगों के बीच आपसी सम्‍पर्क प्रगाढ करने जैसे मुद्दों पर भारत और डोमिनिका के बीच सहयोग बढाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।

 

बाद में एक सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत आने वाले समय में डोमिनिका के साथ मिलकर निकटता से काम करेगा। श्री मोदी ने सूरीनाम के राष्‍ट्रपति चन्द्रिकाप्रसाद चान संतोखी के साथ भी भारत-कैरीकॉम शिखर सम्‍मेलन से अलग मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-सूरीनाम साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और आर्थिक सहयोग मजबूत करने पर जोर दिया। दोनों नेतओं ने रक्षा और संरक्षा, व्‍यावार और वाणिज्‍य, कृषि, यूपीआई जैसी डिजिटल पहल, स्‍वास्‍थ्‍य, परंपरागत चिकित्‍सा और औषधि, क्षमता निर्माण, मानव संसाधन विकास, सांस्‍कृतिक संबंधों , लोगों के बीच सम्‍पर्क बढाने के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्‍तार करने पर सहमति व्‍यक्‍त की।

 

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने सूरीनाम के राष्‍ट्रपति के साथ सांस्‍कृतिक संबंधों को प्रगाढ करने और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। श्री मोदी ने कहा कि भारत सूरीनाम में विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का समर्थन करता रहेगा।

 

श्री मोदी ने गयाना में दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्‍मेलन से अलग त्रिनिदाद और टोबेगो के प्रधानमंत्री डॉक्‍टर कीथ रोले से मुलाकात की। श्री मोदी ने भारत के यूपीआई प्‍लेटफॉर्म को अपनाने के लिए डॉक्‍टर रोले को बधाई दी। दोनों नेताओं ने डिजिटल परिवर्तन, स्‍वास्‍थ्‍य, रक्षा और समुद्री सुरक्षा, परिवहन और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में भारत- त्रिनिदाद और टोबेगो के बीच संबंधों को सशक्‍त बनाने के उपायों पर भी चर्चा की।

 

दोनों प्रधानमंत्रियों ने त्रिनिदाद और टोबेगो में एकीकृत स्‍वचालित फल और सब्जियों की प्रसंस्करण गतिविधियों को स्‍थापित करने के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये। बाद में एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री रोले के साथ उनकी सार्थक बैठक हुई और कृषि तथा खाद्य प्रसंस्‍करण के बारे में सहमति पत्रों का आदान-प्रदान स्‍वागत योग्‍य कदम है।

 

श्री मोदी ने बहामास के प्रधानमंत्री फिलिप ब्रेव डेविस के साथ बैठक के दौरान आर्थिक संबंधों को सशक्‍त बनाने, जलवायु परिवर्तन कार्रवाई और हरित साझेदारी पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने एक पेड़ मां के नाम अभियान पर विचार-विमर्श किया। एक एक्‍स पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि बहामास के प्रधानमंत्री फिलिप ब्रेव डेविस के साथ उनकी बहुत अच्‍छी बैठक हुई। श्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों ने व्‍यापार, संस्‍कृति और जलवायु परिवर्तन सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की।

 

श्री मोदी और बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटले ने भारत-बारबाडोस के संबंधों को सशक्‍त बनाने की पुन: पुष्टि की। दोनों नेताओं ने स्‍वास्‍थ्‍य तथा फार्मा और संयुक्‍त राष्‍ट्र में सहयोग सहित कई मुख्‍य क्षेत्रों में जारी सहयोग की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान बारबाडोस की प्रधानमंत्री ने कोविड महामारी के दौरान और भारत-बारबाडोस के संबंधों के प्रति वचनबद्धता को लेकर बारबाडोस को सहयोग करने में श्री मोदी के नेतृत्‍व को मान्‍यता देने के लिए उन्‍हें ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस अवार्ड से सम्‍मानित करने की उनकी सरकार के फैसले की घोषणा की। यह पुरस्‍कार श्री मोदी को बारबाडोस में इस महीने की तीस तारीख को दिया जाएगा।

 

बाद में एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि सुश्री मोटले के साथ उनकी बहुत अच्‍छी बैठक हुई। श्री मोदी ने ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस अवार्ड से सम्‍मानित किए जाने पर बारबाडोस की प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद दिया। श्री मोदी ने यह सम्‍मान भारत की जनता को समर्पित किया।

 

प्रधानमंत्री ने दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्‍मेलन के बैठक से अलग जॉर्जटाउन में ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डिकॉन मिशेल से भी मुलाकात की। श्री मोदी ने दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्‍मेलन को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए श्री मिशेल को बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच शिक्षा, आईसीटी, स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, खाद्य सुरक्षा, क्रिकेट, क्षमता निर्माण और सतत विकास के क्षेत्रों में विकासपरक सहयोग पर चर्चाएं हुई।

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों ने विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने पर सहमति व्‍यक्‍त की। श्री मोदी ने दूसरा भारत-कैरिकॉम शिखर सम्‍मेलन आयोजित करने में प्रधानमंत्री मिशेल के प्रयासों की सराहना की।

 

श्री मोदी ने एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्‍टन ब्राउन के साथ बैठक के दौरान व्‍यापार तथा निवेश, छोटे द्वीपों के विकासशील देश-सिड्स के लिए क्षमता निर्माण और जलवायु परिवर्तन कार्रवाई के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। श्री ब्राउन ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्‍थाई सदस्‍यता को समर्थन देने की घोषणा की। श्री मोदी ने चौथे सिड्स सम्‍मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के लिए श्री ब्राउन को बधाई दी। श्री ब्राउन ने शिखर सम्‍मेलन में श्री मोदी द्वारा कैरिकॉम योजना के सात स्‍तंभों को आगे बढाने की पहल की सराहना की।

 

बाद में, एक एक्‍स पोस्‍ट में श्री मोदी ने प्रधानमंत्री ब्राउन के साथ अच्‍छी बैठक पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों में विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की अपार संभावनएं हैं। प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन और सीडीआरआई को एंटीगुआ और बारबुडा के समर्थन के लिए भी धन्‍यवाद किया।

 

श्री मोदी ने सेंट लुसिया के प्रधानमंत्री फिलिप जे पियेर के साथ भी मुलाकात की। दोनों पक्षों ने क्षमता निर्माण, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, क्रिकेट और योग के क्षेत्रों में सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया। दोनों देशों ने भारत-सेंट लुसिया के द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्‍त बनाने की आवश्‍यकता पर बल दिया। श्री पियेर ने श्री मोदी के कैरिकॉम योजना के सात स्‍तंभों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।