साहिबगंज सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान के नेतृत्व में कल रामपुर दियारा, गरम टोला, हरप्रसाद और गरम घाट जैसे दूरस्थ और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बोट के माध्यम से पहुँची 26 स्वास्थ्य टीमों ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं, जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, सिकल सेल, एनीमिया, मलेरिया जांच और उपचार तथा मुफ्त दवा वितरण शामिल था। मौके पर सिविल सर्जन ने जनभागीदारी और जागरूकता को स्वास्थ्य सुधार की कुंजी बताया।
Site Admin | अगस्त 4, 2025 12:26 अपराह्न
दूरस्थ और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक दिवसीय विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन
