दिसम्बर 29, 2025 10:15 अपराह्न

printer

दूरसंचार सुरक्षा मजबूत करने और अनुपालन बोझ घटाने को परिवर्तनकारी सुधार लागू करेगा दूरसंचार विभाग: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की है कि दूरसंचार विभाग दूरसंचार सुरक्षा को मजबूत करने, अनुपालन के बोझ को कम करने और उद्योग के सतत विकास को सक्षम बनाने के वास्‍ते परिवर्तनकारी सुधार लागू कर रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्‍होंने बताया कि प्रमुख सुधारों में मूल उपकरण निर्माताओं के लिए अस्थायी सुरक्षा प्रमाणन योजना का 2 वर्ष का विस्तार और दूरसंचार सुरक्षा परीक्षण प्रयोगशालाओं के लिए शुल्क में कमी शामिल है। श्री सिंधिया ने कहा कि इन सुधारों का उद्देश्य दूरसंचार सुरक्षा को मजबूत करना, अनुपालन के बोझ को कम करना और उद्योग के सतत विकास को सक्षम बनाना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला