जनवरी 2, 2025 7:43 अपराह्न

printer

दूरसंचार विभाग ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए संचार व्‍यवस्‍था से संबंधित तैयारियाँ पूरी कर ली हैं

दूरसंचार विभाग ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए संचार व्‍यवस्‍था से संबंधित तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। संचार मंत्रालय ने बताया है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को प्रयागराज में शहर और मेला क्षेत्र में उन्नत तकनीक उपलब्‍ध कराने और नेटवर्क को अनुकूलित करने का निर्देश दिया गया है। शहर में 126 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है। इसके अलावा, मजबूत और निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए 328 नए टावर लगाए गए हैं और 575 नए बेस ट्रांस्‍सीवर स्टेशन लगाए गए हैं।

    महाकुंभ मेला एक आध्‍यात्मिक समागम है, जो दुनिया भर से करोड़ों लोगों को आकर्षित करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला