दिसम्बर 18, 2025 7:59 अपराह्न

printer

दूरसंचार विभाग ने आंध्र प्रदेश के120 गांवों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज को दी मंजूरी

दूरसंचार विभाग ने आंध्र प्रदेश के नौ जिलों के लगभग एक सौ 20 गांवों में मोबाइल नेटवर्क कवरेज को मंजूरी दे दी है, जहां फिलहाल कनेक्टिविटी नहीं है। इन गांवों में पहली बार मोबाइल सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह परियोजना डिजिटल भारत निधि योजना के अंतर्गत लागू की जाएगी। केंद्र सरकार इस परियोजना पर एक सौ बीस करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च करेगी, जिसमें प्रत्येक गांव के लिए लगभग एक करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

यह परियोजना केंद्र सरकार के विजन का हिस्सा है जिसका उद्देश्य राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में पूर्ण 4-जी कवरेज सुनिश्चित करना है।