दूरसंचार विभाग के अंतर्गत दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र ने आज दूरसंचार प्रौद्योगिकियों और वैश्विक मानकीकरण गतिविधियों में संयुक्त अध्ययन और तकनीकी योगदान के लिए, दिल्ली के इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
यह सहयोग दूरसंचार में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, 5G और 6G, नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों, सॉफ्टवेयर परिभाषित नेटवर्क और नेटवर्क फ़ंक्शन वर्चुअलाइज़ेशन सहित प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है। इस समझौते का उद्देश्य दूरसंचार में स्वदेशी अनुसंधान, डिज़ाइन और विनिर्माण को मज़बूत करना, भारत-विशिष्ट मानकों, परीक्षण ढाँचों और ऐसे घरेलू समाधानों का विकास करना है जो राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दें।