प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने कहा है कि दूरदर्शन का वेव ओटीटी प्लेटफॉर्म परिवार के सभी सदस्यों के लिए समग्र और साफ-सुथरा मनोरंजन प्रदान करने के साथ-साथ दूरदर्शन के दर्शकों की संख्या में और विस्तार करेगा। आज अहमदाबाद में दूरदर्शन के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि वेव ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से न केवल नये कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे बल्कि इसके द्वारा दर्शकों को दूरदर्शन के पुराने और लोकप्रिय कार्यक्रम देखने का अवसर भी मिलेगा।