मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 10:47 पूर्वाह्न

printer

दून विश्वविद्यालय में आयोजित 19वां उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन संपन्न

उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की ओर से दून विश्वविद्यालय में आयोजित 19वां उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी सम्मेलन संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम ने वैज्ञानिक संवाद, अनुसंधान सहयोग और नवाचार के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान किया। हर दिन पन्द्रह सौ से अधिक प्रतिभागियों ने सम्मेलन में उपस्थिति दर्ज कराई। सम्मेलन के दौरान जल सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और रक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन सत्र आयोजित किए गए।
 
 
सम्मेलन में 13 विभिन्न तकनीकी सत्रों में शोधार्थियों को यंग साइंटिस्ट पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋतु खंडूरी भूषण ने वैज्ञानिक अनुसंधान में जमीनी स्तर पर भागीदारी और स्थानीय समुदायों को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन और पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को अपनाने का आह्वान किया। तीन दिवसीय सम्मेलन में तेरह तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें दो सौ से अधिक शोध प्रस्तुत किए गए। 24 प्रतिभागियों को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। 
 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला