राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग-एन.एम.सी ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में एमडी पीडियाट्रिक्स पाठ्यक्रम के लिए सात नई सीटों को मंजूरी दी है। यह पहला मौका है, जब दून मेडिकल कॉलेज को पीडियाट्रिक्स में एमडी पाठ्यक्रम के लिए मान्यता मिली है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का आभार जताया है। राज्य में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी को दूर करने पर जोर देते हुए डॉ. रावत ने कहा कि इसके लिए हर मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाएं संचालित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य की आवश्यकता को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रत्येक मेडिकल कॉलेज के लिए सभी पाठ्यक्रमों में 100-100 सीटों की मान्यता दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।