मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 7, 2025 7:07 पूर्वाह्न

printer

दूतावास की मदद से 26 महिलाओं सहित 270 भारतीय नागरिकों की थाइलैंड से वतन वापसी

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और चियांग माई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भारतीय वायु सेना की दो विशेष उड़ानों द्वारा थाईलैंड के सीमावर्ती शहर माई सोत से 26 महिलाओं सहित 270 भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाने में मदद की है। थाईलैंड सरकार की विभिन्न एजेंसियों के साथ निकट समन्वय से यह कार्य संचालित किया गया।

 

बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये भारतीय नागरिक हाल ही में म्यांमार के म्यवाडी से थाईलैंड पहुंचे थे, जहां वे कथित तौर पर साइबर धोखाधड़ी केंद्रों में काम कर रहे थे। थाई अधिकारियों ने उन्हें अवैध रूप से देश में प्रवेश करने पर आव्रजन कानून के उल्लंघन पर हिरासत में ले लिया। अब थाईलैंड और म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास उन भारतीयों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए इन सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे विदेश में नौकरी के प्रस्ताव स्वीकार करने से पहले विदेशी नियोक्ताओं की साख और भर्ती एजेंटों और कंपनियों की जांच कर लें।