मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 8, 2024 1:53 अपराह्न

printer

दुर्व्यवहार के चलते दिल्ली-विधानसभा से बाहर किए गए भाजपा के 6 विधायक

दिल्ली विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के 6 विधायकों को उनके खराब व्‍यवहार के लिए मार्शल द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया। सदन में चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्‍ली जल-बोर्ड में हुए कथित भ्रष्‍टाचार का मामला उठाने की कोशिश की, लेकिन विधानसभा अध्‍यक्ष रामनिवास गोयल ने इसकी अनुमति नहीं दी।

भाजपा विधायकों ने सदन के बीचो-बीच आकर आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ नारे लगाये। अध्‍यक्ष ने बार-बार सदन में व्‍यवस्‍था बनाये रखने की अपील की, लेकिन विपक्ष का विरोध जारी रहा। बाद में, अध्‍यक्ष ने मार्शल से इन विधायकों को सदन से हटाने के लिए कहा।

भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया।