मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:17 अपराह्न

printer

दुर्ग में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने अपने आपको छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का अधिकारी बताकर पड़ोस में ही रहने वाले युवक से खाद्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बीस लाख रूपये की ठगी की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके साथी ने युवक को खाद्य विभाग में भर्ती और प्रशिक्षण का फर्जी पत्र बनाकर उसे व्हाटसऐप किया। इसके बाद जब युवक ने भर्ती पत्र के बारे में पता किया तो वह फर्जी निकला और फिर उस युवक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।