छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्वाइन फ्लू से 1 और मरीज की मौत हो गई है। जिले में अब तक स्वाईन फ्लू से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 13 मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को स्वाईन फ्लू से सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल में दस और चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में तीस बिस्तर आरक्षित किए गए हैं।