छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। महमरा एनीकट से आठ फीट ऊपर पानी बह रहा है। मोंगरा जलाशय से फिलहाल दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन ने शिवनाथ नदी तट के सभी गांवों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है। वहीं, कुकरी नाला उफान पर होने के कारण धमधा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भाठाकोकड़ी के आश्रित ग्राम मुड़पार के बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पारकर स्कूल जा रहे हैं।
Site Admin | जुलाई 25, 2024 7:35 अपराह्न
दुर्ग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा
