जुलाई 25, 2024 7:35 अपराह्न

printer

दुर्ग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर फिर से बढ़ने लगा है। महमरा एनीकट से आठ फीट ऊपर पानी बह रहा है। मोंगरा जलाशय से फिलहाल दस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन ने शिवनाथ नदी तट के सभी गांवों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है। वहीं, कुकरी नाला उफान पर होने के कारण धमधा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भाठाकोकड़ी के आश्रित ग्राम मुड़पार के बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पारकर स्कूल जा रहे हैं।