मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 9:58 अपराह्न

printer

दुर्ग जिले में पावरग्रिड कुम्हारी उपकेंद्र ने स्कूली बच्चों के लिए ‘ऊर्जा संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पावरग्रिड के कुम्हारी उपकेंद्र द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ‘ऊर्जा संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले वर्ग में रायगढ़ के आयुष साहू ने पहला, चिरमिरी के हिमांशु दास ने दूसरा और रवण की यशिका बागवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, दूसरे वर्ग में भिलाई के वत्सल सोनवानी को पहला, रवण की सोम्या देवांगन को दूसरा और रायगढ़ की पावनी सिंघल को तीसरा स्थान मिला। पुरस्कार प्रात हुआ। इसके अलावा दोनों वर्गों में दस अन्य विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी ग्यारह दिसम्बर को नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में पावरग्रिड की नागपुर शाखा के महाप्रबंधक एच.पी. पाल ने सभी प्रतियोगिता की सराहना की। 
 
 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला