अगस्त 6, 2024 9:11 अपराह्न

printer

दुर्ग जिले के भिलाई-खुर्सीपार क्षेत्र में महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

दुर्ग जिले के भिलाई-खुर्सीपार क्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो-एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो-ईओडब्ल्यू की टीम ने महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए रायपुर लाया गया है। इससे पहले, कल एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने ख़ुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला निवासी इन दोनों आरोपियों के घर पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया था।

 

गौरतलब है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम प्रदेशभर में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इसके लिए सोलह टीमों का गठन किया गया है।