छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बीते 2 दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण शिवनाथ नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है। शिवनाथ नदी में करीब 2 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण महमरा एनीकट से तेरह फीट ऊपर पानी बह रहा है।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक बीती रात मोंगरा बैराज, खातूटोला बैराज, घुमरिया बैराज और सूखा नाला से पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है, जिसके कारण शिवनाथ नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। ऐहतियात के तौर पर नदी किनारे बसे बत्तीस गांवों को अलर्ट कर दिया गया है।
एसडीआरएफ की टीम को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैनात किया गया है। वहीं, ग्राम अछोटी में एक ईंट भट्ठे में पानी भरने से फंसे सोलह लोगों को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सेल्फी लेने के लिए वे नदी के तटों के पास जाने से बचें, क्योंकि यह खतरनाक साबित हो सकता है।