भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बयान की मांग की है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आज कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल महिला आयोग की भूमिका की भी आलोचना की।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म की घटना की निंदा की है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपराधियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने का आग्रह किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में मांझी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।