दुमका संसदीय क्षेत्र के जामताड़ा जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है। बैठकों का दौर और जनसंपर्क अभियान में तेजी आ गई है। दुमका लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को मतदान की तिथि निर्धारित है। इस क्रम में जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित फुटबॉल मैदान में कल झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनावी रणनीति बनाई और समर्पित होकर पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से कार्य करने की अपील की।
कार्यक्रम में पार्टी के उम्मीदवार नलिन सोरेन और विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो सहित अन्य वरीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया।
Site Admin | मई 6, 2024 6:49 अपराह्न
दुमका संसदीय क्षेत्र के जामताड़ा जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेताओं की सक्रियता बढ़ गई
