दुमका के जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने बताया कि दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान सातवें और अंतिम चरण में एक जून को होगा। नामांकन की अधिसूचना सात मई को जारी की जायेगी और उसी दिन से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन-पत्र दाखिल करने का कार्य दुमका उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न होगा। इस बाबत सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैरिकेडिंग एवं अन्य व्यवस्था की जा रही है। उम्मीदवार दुमका समाहरणालय भवन के ब्लॉक के मेन गेट से प्रवेश करेंगे। उम्मीदवार के साथ केवल चार अन्य व्यक्ति को ही निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक जाने की अनुमति होगी।
Site Admin | अप्रैल 25, 2024 2:54 अपराह्न
दुमका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान अंतिम चरण में एक जून को होगा
