दुमका जिले के हिजला गांव में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में असुविधा को लेकर सड़क जाम किया। उनका आरोप है कि सड़क की ऊंचाई बढ़ाने से गांव की गलियां कट गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी होगी।
उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्य राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सड़क को स्लोप बनाकर जोड़ने की मांग की है।