मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 8, 2025 4:13 अपराह्न

printer

दुमका जिले की महिलाओं ने भी आर्थिक स्वावलंबन की ओर तेजी से कदम बढ़ाया

दुमका जिले की महिलाओं ने भी आर्थिक स्वावलंबन की ओर तेजी से कदम बढ़ाया है। कल तक घर की चारदिवारी में रहने वाली महिलाएं अब सरकार की विभिन्न परियोजनाओं और अपने एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही है।

 

इन्हीं महिलाओं में एक हैं गुंजा देवी। गुंजा देवी सखी मंडल से जुड़ी हुई हैं उपायुक्त कार्यालय परिसर में पलाश मार्ट केंद्र का संचालन करती हैं। वह बताती हैं कि पहले उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन पलाश मार्ट से जुड़कर उन्होंने स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया है।

दुमका की लक्ष्मी देवी तसर के कोकून से धागा निकलने और उससे कपड़े बनाने का हुनर रखती हैं। वह बताती हैं कि उनकी तरह उनके मोहल्ले की अन्य महिलाएं भी इस काम से जुड़ी हुई हैं ।