दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर-पांच और पीजी सेमेस्टर-चार की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने दोनों परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार यूजी सेमेस्टर-5 की परीक्षा 12 से 24 जुलाई तक जबकि पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा 13 से 27 जुलाई तक आयोजित होगी।
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-5 के सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा है। परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।