मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 15, 2024 3:16 अपराह्न

printer

दुमका के सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन कुल 6 अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रभारी प्राचार्य को विश्वविद्यालय द्वारा बदला

दुमका के सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन कुल 6 अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रभारी प्राचार्य को विश्वविद्यालय द्वारा बदल दिया गया है। इस सम्बन्ध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार डॉ. राकेश कुमार को एस. पी. महिला महाविद्यालय, दुमका, डॉ. एस आर रिजवी को साहेबगंज महाविद्यालय, डॉ. युगल झा को के. के. एम. महाविद्यालय पाकुड़, डॉक्टर कौशल को जामताड़ा महाविद्यालय, नीलिमा वर्मा को ए. एस. महाविद्यालय देवघर और डॉ. स्मृति कुमारी को गोड्डा महाविद्यालय का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।