दुमका तसर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है। संताल परगना राज्य में सबसे ज्यादा कोकून का उत्पादन करता है। यहां के कोकून उत्पादक किसानों को और उन्नत बनाने के उद्देश्य से उद्योग विभाग की ओर से दुमका के इनडोर स्टेडियम में प्रमंडल स्तरीय तसर उत्पादन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक अभिनव जैन ने कहा कि सरकार किसानों की आयवृद्धि की तमाम संभावनाओं पर काम कर रही है।