दुमका जिले के बासुकीनाथ धाम राजकीय श्रावणी मेला क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने बस पड़ाव स्थित एक चाय दुकान में छापेमारी की, जहां से विदेशी शराब की बोतलें जब्त की गई। दुकान में अवैध रूप से इनका भंडारण किया गया था। दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार ने बताया कि लगभग 10 लीटर से अधिक विदेशी शराब और 24 लीटर बियर बरामद किया है।
Site Admin | अगस्त 4, 2024 9:44 अपराह्न
दुमकाः उत्पाद विभाग की टीम ने बस पड़ाव स्थित एक चाय दुकान में छापेमारी की