दुबई के विश्व व्यापार केन्द्र में कल वर्ल्ड आर्ट दुबई मेले की शुरुआत हुई। पांच मई तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित मेले में 60 से अधिक देशों की 400 से अधिक कला दीर्घाएं और कलाकार भाग ले रहे हैं। इसमें भारतीय शिल्पियों और कला संगठनों की कलाकृतियां प्रमुख रूप से दर्शायी गई हैं। उभरते कलाकारों ने भारतीय पारम्परिक कला को आधुनिक संदर्भ में प्रस्तुत किया है।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से पेंटिंग, डिजिटल आर्ट और मूर्तिकला अभिव्यक्ति का आनन्द उठाया जा सकता है। चीन, तुर्किए, ईरान, अमरीका, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, यूरोप, ब्रिटेन और अरब देश भी प्रदर्शनी में शामिल हैं।