दुबई में विश्व मलयाली परिषद मध्य पूर्व के द्वारा विशु त्योहार के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशु पर्व आमतौर पर अप्रैल में उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार मलयालम कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत का प्रतीक है। इस उत्सव में प्रतीकात्मक धन (“विशु कैनीतम”) का आदान-प्रदान किया जाता है। इस वर्ष मलयाली परिषद ने पर्यावरण जागरूकता को प्राथमिकता दी। उन्होंने पैसे के स्थान पर पौधे उपहार में दिए। इस पर्यावरण-अनुकूल पहल की शुरुआत परिषद के पदाधिकारियों द्वारा दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत को एक पौधा उपहार में देकर की।