मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 9, 2024 5:07 अपराह्न

printer

नई तरह की नौकरियां पैदा करने और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एआई की क्षमता पर चर्चा

 

 उद्योग जगत के दिग्गजों और शिक्षाविदों ने एक सेमिनार में नई तरह की नौकरियां पैदा करने और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एआई की क्षमता पर चर्चा की। सेमिनार का शीर्षक फ्यूचर इज एक्‍साइटिंग था। इसका आयोजन भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारत सरकार के वाणिज्‍य मंत्रालय के सेवा निर्यात संवर्धन परिषद, दुबई में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और दुबई में भारतीय महिलाओं के सहयोग से किया गया।

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन के वरिष्ठ शोध निदेशक श्री हरीश दुनाखे ने कहा कि एआई विपणन, लेखन और जनसंपर्क में नई तरह की नौकरियां और भूमिकाएं पैदा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवा में प्रबंधन नौकरियों के अवसर बढेंगे जिससे बेहतर स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच को बढ़ाया जा रहा है। श्री दुनाखे ने कहा कि उचित एआई के साथ, हम संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और भारत जैसे देशों में स्वास्थ्य देखभाल विषयों संभावना, पूर्वानुमान और संबंधित तैयारी करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और बढ़ती खाद्य प्राथमिकताओं के कारण, एआई हमें स्वास्थ्य देखभाल के मुद्दों का अनुमान लगाने और उसके अनुसार तैयारी करने में मदद करेगा।

बीएनडब्ल्यू ग्रुप के ग्रुप सीईओ श्री अमित पुरी ने पारंपरिक क्षेत्रों से परे रोजगार के नए अवसर पैदा करने में एआई की क्षमता का उल्‍लेख किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला