मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 11:40 पूर्वाह्न

printer

दुबई में 24वां अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्‍कार समारोह का आयोजन किया गया

24वां अंतरराष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्‍कार समारोह प्रतिष्ठित मानवतावादी मदर की 114 वीं वर्षगांठ के स्मरण में मिलेनियम प्‍लाजा, दुबई में कल आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन दूसरी बार भारत के बाहर अखिल भारतीय अल्पसंख्यक और वंचित वर्ग परिषद द्वारा किया गया था। दोनों ही अंतरराष्ट्रीय समारोहों का आयोजन दुबई में ही किया गया था। इस पुरस्‍कार की शुरुआत 1997 में मदर टेरेसा के निधन के बाद की गई थी। यह पुरस्‍कार भारत में शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति, खेल, सामाजिक कार्य, औषधि और राजनीति सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। इस वर्ष के पुरस्‍कार समारोह में विभिन्‍न देशों और क्षेत्रों के विविध पुरस्‍कृत वर्ग को शामिल किया गया। पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों में गिनी-बिसाऊ के दिवंगत जोआओ बर्नार्डो वियरा द्वितीय, उद्योग क्षेत्र के सिद्धार्थ श्रीवास्तव और नामित बजोरिया और एन आर बी बैंक लिमिटेड के अध्‍यक्ष मोहम्‍मद महताबुर रहमान शामिल हैं। इस समारोह में कला के क्षेत्र का प्रतिनिधित्‍व इरका बोचेन्‍को ने किया, जबकि शिक्षा के क्षेत्र में एम पी रोजारियो को सम्‍मानित किया गया। सामाजिक कार्य का पुरस्‍कार संयुक्‍त अरब अमीरात के सुरेंद्र सिंह खंडारी और मुरली पंजाबी को दिया गया। इस समारोह में युवा संगीतकार और बाल विलक्षणता के रूप में युवा प्रतिभा अहमद अल हाशिमी को भी सम्मानित किया गया।