मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 13, 2025 9:13 अपराह्न

printer

दुबई में शुरू हुआ 45वां GITEX ग्लोबल, दुनिया की सबसे बड़ी AI और टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी

दुनिया के सबसे बड़ी टेक्‍नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई प्रदर्शनी, जीआईटीईएक्‍स ग्लोबल के 45वें संस्करण की शुरूआत आज दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और दुबई हार्बर में हुई। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में छह हजार आठ सौ से ज्‍यादा प्रदर्शक और दो हजार स्टार्टअप्‍स भाग ले रहे हैं। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर तक चलेगा। इस प्रदर्शनी में ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग, बायो टेक्‍नोलॉजी और सतत तकनीकों में हो रहे नये नवाचारों को दिखाया जा रहा है। जो वैश्विक डिजिटल परिवर्तन के एक अग्रणी केंद्र के रूप में यूएई की भूमिका को और पुष्ट करेगा।
भारत कि ओर से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एण्‍ड कंप्‍यूटर सॉफ्टवेरय एक्‍सपोर्ट प्रमोशन काउंसील की अध्‍यक्षता में सौ भारतीय कंपनियों के साथ एक प्रतिनिधि मंडल भाग ले रहा हैं, इसके अलावा केरल आईटी पार्क्स के 30 प्रतिभागी हैं। इस वर्ष के एजेंडे का मुख्‍य आकर्षण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जिस पर प्रदर्शनी, कार्यशालाएं और मुख्‍य भाषण सत्र केंद्रित है।