दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अपनी एमनेस्टी सुविधा के सफल संचालन की घोषणा की है। यह सुविधा एक सितंबर 2024 से शुरू की गई थी। वाणिज्य दूतावास और अल अवीर के केंद्रों के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) में नियमित वीज़ा प्राप्त करने के इच्छुक 15 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को व्यापक सहायता प्रदान की गई।
चार महीने चले इस कार्यक्रम में वाणिज्यिक दूतावास ने 2 हजार 117 पासपोर्ट और 3 हजार 589 आपातकालीन प्रमाणपत्र जारी किए। इस दौरान 3 हजार 700 से अधिक निकास परमिट की सुविधा भी प्रदान की गई।
भारतीय प्रवासी संगठनों के सहयोग से संचालित इस पहल ने कई व्यक्तियों को यू.ए.ई. के अधिकारियों से शुल्क और जुर्माना माफी प्राप्त करने में सक्षम बनाया। कार्यक्रम के समापन पर वाणिज्य दूतावास ने यूएई सरकार के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।