दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने आज सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत ‘वीकेंड ओपन हाउस’ सत्र आयोजित किया। महावाणिज्य दूत सतीश कुमार सिवन की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में 100 से अधिक भारतीय नागरिक उपस्थित थे। श्री सिवन ने कहा कि इस सत्र का उद्देश्य दुबई और उत्तरी अमीरात में विशाल भारतीय प्रवासियों की आवश्यकताओं और समस्याओं का समय पर समाधान करना है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों और भारतीय समुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।
Site Admin | मई 4, 2024 5:41 अपराह्न
दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने आज सामुदायिक संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत ‘वीकेंड ओपन हाउस’ सत्र आयोजित किया
