दुबई में ललित कला के क्षेत्र में उभरती स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए आर्तारा-24 ललित कला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दुबई में रहने वाले भारतीयों की कला प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें कला प्रेमियों तक पहुंचाना है।
दुबई सांस्कृतिक केंद्र के अंतर्गत अल जलिला सांस्कृतिक केंद्र में आर्तारा-24 का आयोजन हुआ जिसमें 250 से अधिक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। इनमें कई कलाकारों की कृतियां पहली बार किसी प्रदर्शनी में रखी गईं।